कोलकाता । एमसीडी चुनाव के नतीजे करीब-करीब सामने आ चुके हैं और भाजपा की बंपर जीत होती दिखाई दे रही है। आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर और कांग्रेस तीसरे नंबर पर है।
एमसीडी चुनावों के रुझानों में बीजेपी ने तीनों निकायों में आप और कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है। 269 रुझानों में बीजेपी को 180, आप को 46 और कांग्रेस को 30 सीटें मिलती दिख रही हैं।
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए हुए मतदान के लिए मतगणना सुबह आठ बजे से जारी है. शुरुआती रुझान से बीजेपी ने जो बढ़त बनाई है वह अभी तक बरकरार है. अभी तक के रुझान साफ बता रहे हैं कि पार्टी निगम चुनाव में हैट्रिक मारने जा रही है. वहीं दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को इस चुनाव से करारा झटका लगा है. उधर, कांग्रेस पार्टी भी कुछ बेहतर प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रही है. विधानसभा चुनावों के परिणाम के हिसाब से राजनीतिक विश्लेषक यही कह रहे हैं जबकि यह चुनाव स्थानीय निकाय चुनाव हैं.35 जगहों पर वोटों की गिनती की जा रही है.
@ 10.05 AM आम आदमी पार्टी नेता गोपाल राय एमसीडी चुनाव में रुझानों पर पीछे रहने पर कहा कि यह मोदी लहर नहीं, ईवीएम की लहर है.
श्रीनगर जम्मू-कश्मीर में दो साल पहले गठबंधन सरकार बनानी वाली बीजेपी और पीडीपी राज्य में भीड़ की हिंसा, बढ़ते आतंकवाद और हाल में हुए श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कम वोटिंग को लेकर इन दिनों सार्वजनिक व निजी दोनों ही रूप से एक-दूसरे के खिलाफ बयान दे रही हैं। घाटी में पत्थरबाजों और हिंसक भीड़ से निपटने का तरीका दोनों ही ओर से हो रही बयानबाजी का केंद्र है। पीडीपी की कहती है कि घाटी के हालात पर बीजेपी की राजनीति 'टकराव को बढ़ाने वाली' है, जबकि बीजेपी का कहना है कि पीडीपी 'तुष्टीकरण' की राजनीति कर रही है। बीजेपी मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से लगातार कहती रही है कि वह पत्थरबाजों के खिलाफ सख्य कार्रवाई करें और नैशनल कॉन्फ्रेंस की राजनीति के दबाव में ना आएं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाले हुए योगी आदित्यनाथ सरकार को एक माह पूरे हो चुके हैं। इस दौरान योगी ने एक के बाद एक जनता के हित में कई बड़े फैसले लिए हैं। योगी सरकार के ताजा फैसला का शिकार हुई है पूर्व सीएम अखिलेश यादव द्वारा शुरू की गई स्मार्टफोन योजना। इसके साथ ही सरकार ने जनेश्वर मिश्रा ग्राम योजना, लोहिया आसरा और आवास योजना को रद्द करने का फैसला किया है।
कांग्रेस पार्टी के अंदर से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है. बताया जा रहा है कि बहुप्रतीक्षित पार्टी प्रमुख के चुनाव की तारीख मुकर्रर कर दी गई है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 15 अक्टूबर तक हो सकते हैं.
कांग्रेस के केंद्रीय निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष मौलपल्ली रामचंद्रन ने पार्टी की राज्य समितियों को अस्थायी संगठनात्मक चुनावों का एक कार्यक्रम भेजा है. भेजे गए कार्यक्रम के मुताबिक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 16 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच होना है.
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समान नागरिक संहिता का वकालत करते हुए कहा कि जब देश एक है तो कॉमन सिविल कोड क्यों नहीं? उन्होंने सवाल किया कि जब देश एक है तो शादी ब्याह के कानून एक क्यों नहीं होने चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की 91वीं जयंती के मौके पर उनपर लिखी किताब का लखनऊ में विमोचन के मौके पर योगी ने तीन तलाक के मुद्दे पर कुछ लोगों के मौन पर सवाल उठाया।
नई दिल्ली । दिल्ली नगर निगम चुनाव में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है। पिछले साल सेक्स सीडी कांड में फंसे दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार पूरी तरह से बगावत पर उतर आए हैं। इन दिनों वह आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों के लिए नहीं, बल्कि प्रतिद्ंद्वी पार्टी भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री संदीप कुमार दिल्ली के नरेला इलाके में भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।
नई दिल्ली। ईवीएम से कथित छेड़छाड़ के मुद्दे पर कांग्रेस के भीतर ही मतभेद उभर गए हैं। ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप को नकारने वाले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर उनकी ही पार्टी के नेता मनीष तिवारी ने सवाल उठाया है। तिवारी ने गुरुवार को ट्वीट किया, '2010 और उससे भी पहले 2001 में जब अमरिंदर सिंह पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष थे, तब खुद उन्होंने करके बताया था कि ईवीएम से कैसे छेड़छाड़ की जा सकती है।'
पटना [जेएनएन]। अभिनेता और भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में पाकिस्तान में फांसी की सजा सुनाए जाने के मुद्दे पर कहा है कि पूरा देश अभी कुलभूषण के साथ है, वे भारत की मिट्टी सच्चे सपूत हैं।
उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा है कि मैं आशा करता हूं और साथ ही प्रार्थना करता हूं कि इस मुद्दे पर एक अच्छी शुरुआत हो। मैं आशा करता हूं कि पाकिस्तान की सरकार उन्हें सकुशल वापस भारत भेज दे।
महिलाओं पर हो रहे अत्याचार से आहत जया बच्चन ने आखिरकार संसद में अपनी चुप्पी तोड़ दी। समाजवादी पार्टी से सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में कहा कि एक तरफ जहां महिलाओं को जुल्म से बचाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने की जरुरत है, आप गाय बचाने में लगे हुए हैं।